Introduction
S. K. Mishra College of Pharmacy
एस.के. मिश्रा कालेज ऑफ फार्मेसी, आज़मगढ़ जनपद के बालपुर-खरैला, पोस्ट-सरायपल्ट्र, तहसील-लालगंज, आजमगढ़ नामक स्थान पर स्थापित है। इस संस्थान की स्थापना वर्ष 2017 में की गयी और 2018 से मान्यता प्राप्त होकर संचालित हो रही है। यह संस्थान AICTE नई दिल्ली एवं P.C.I. (फार्मेसी काउन्सिल ऑफ इण्डिया) से अनुमोदित है तथा Board of Technical Education U.P. & AKTU Lucknow से सम्बद्ध/मान्यता प्राप्त है।
यहाँ पर एलोपैथिक चिकित्सा सेवा की डी. फार्मा. (डिप्लोमा इन फार्मेसी) 02 वर्षीय पाठ्यक्रम, वी. फार्मा. (बैचलर ऑफ फार्मेसी) 04 वर्षीय पाठ्यक्रम की शिक्षा प्रदान की जाती है। जिसमें सह शिक्षा (Co-Education) यानि छात्र/छात्रायें दोनों शिक्षा ग्रहण करेगें। संस्थान में डी. फार्मा पाठ्यक्रम से सम्बन्धित सुसज्जित लैब (Lab), शिक्षण कक्ष (Class rooms), लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं तथा छात्र/छात्राओं हेतु अलग-अलग हॉस्टल, मैस और शौचालय की एवं 24 घण्टे बिजली, जनरेटर की व्यवस्था उपलब्ध है।
यहाँ पर कुशल अनुभवी एवं योग्य शिक्षकों द्वारा सैद्धांतिक (Theory) एवं प्रायोगिक (Practical) शिक्षा प्रदान की जाती है तथा PCI / BTE UP / AKTU के पाठ्यक्रम के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा कुशल प्रवक्ताओं के उचित मार्गदर्शन में प्रदान किया जाता है।
इस संस्थान में प्रवेश लेने व अध्ययन करने वाले प्रत्येक छात्र/छात्राओं को उ.प्र. सरकार एवं समाज कल्याण विभाग के नियमानुसार छात्रवृत्ति (Scholarship) एवं शुल्क प्रतिपूर्ति भी प्रदान कराया जाता है। यह संस्थान आजमगढ़ जिलें के लालगंज तहसील स्तर पर एक मात्र पहला फार्मेसी कालेज है। यह इस क्षेत्र एवं जनपद तथा यहाँ के छात्र/छात्राओं के लिए गौरव की बात है।
"एस. के. मिश्रा कॉलेज ऑफ फार्मेसी में हमारा मिशन युवा उम्मीदवारों को विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों में शिक्षित करना है, ताकि उन्हें टिकाऊ गुणवत्ता की शिक्षा, प्रशिक्षण और उत्साहवर्धक वातावरण प्रदान करके मानव संसाधनों की वैश्विक आवश्यकता को पूरा किया जा सके, साथ ही उन्हें कुशल, सक्षम और सामाजिक रूप से जिम्मेदार नागरिकों के रूप में तैयार किया जा सके, जो एक शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण का नेतृत्व करेंगे।"