Chairman Message

S. K. Mishra College of Pharmacy

प्रिय छात्र/छात्रायें एवं अभिभावक,

यह फार्मेसी संस्थान एस० के० मिश्रा कालेज ऑफ फार्मेसी आज़मगढ़ जनपद के लालगंज तहसील अंतर्गत बालपुर-खरैला नामक स्थान पर स्थापित है। जब आप आज़मगढ़ शहर से वाराणसी राजमार्ग (NH-28) पर आयेंगे तो ब्रिंदा बाजार से थोड़ा और आगे बढ़ने पर रोहुआ मोड़ (गोमाडीह) से 3 km दूरी पर यह फार्मेसी संस्थान स्थापित है। यह संस्थान आज़मगढ़ जनपद के लालगंज तहसील का एक मात्र पहला फार्मेसी कालेज है। इस कालेज की स्थापना का उद्देश्य यह है कि यहाँ पर इस क्षेत्र के एवं जनपद तथा अन्य पड़ोसी जिले के छात्र/छात्राओं को फार्मेसी (डी० फार्मा / बी० फार्मा) की शिक्षा प्रदान कर उन्हें चिकित्स्सा सेवा के क्षेत्र में सेवा प्रदान करने हेतु उन्हें सक्षम बनाना ताकि वे राष्ट्र सेवा में अपना योगदान देकर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें।

क्योंकि आज के परिवेश में एवं भविष्य में भी मेडिकल (फार्मेसी) की शिक्षा का बहुत ही ज्यादा महत्व है। वर्तमान परिवेश (समय) में भारत का प्रत्येक व्यक्ति दवा पर निर्भर है, इसलिए आप एक बार कालेज में प्रवेश कर मेडिकल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनायें। इस क्षेत्र के तथा जनपद एवं पड़ोसी जनपदों के छात्रों को इस फार्मेसी शिक्षा को प्राप्त करने हेतु दूर-दूर बड़े शहरों में जाना होता था जिससे उन्हें अत्यधिक कठिनाइयों एवं आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ता था।

कालेज) की स्थापना से ऐसे इच्छुक छात्र/छात्राओं को डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी० फार्मा) व बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी० फार्मा) की पढ़ाई करने के लिये कहीं दूर जाना नहीं पड़ेगा। संस्थान में डी० फार्मा व बी० फार्मा पाठ्यक्रम सम्बन्धित सभी प्रकार के लैब, हॉस्टल व मेस इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है। इसलिए इस संस्थान (फार्मेसी कालेज) में प्रवेश लेकर एवं उत्तम शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य उज्जवल बनायें। इसी शुभकामनाओं के साथ ........


आपका
डॉ. सन्तोष कुमार मिश्रा (राजा साहब)
MA, B.Ed. P.hd चेयरमैन/अध्यक्ष
संपर्क: 9956469511